Wednesday, September 17, 2025

ऐतिहासिक दीपोत्सव राजा राम की उपस्थिति में दिवाली मनाएगी अयोध्या

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

उत्तर प्रदेश अयोध्या. दीपोत्सव 2024 पर आज भगवान श्रीराम की नगरी 25 लाख से ज्यादा दीयों से जगमग होने वाली है. इस बार की दीपोत्सव कई मायनों में विशेष है. सबसे बड़ी वजह तो यही है कि इस बार का दीपोत्सव रामलला की उपस्थिति में मनाया जाएगा. ऐसे में सरकार एक बार फिर त्रेता युग जैसा महौल बनाना चाहती है. साथ ही कई खास आयोजन भी उत्सव में हो रहे हैं. लिहाजा इस बार का दीपोत्सव ऐतिहासिक होने वाला है.

सीएम योगी ने दीपोत्सव को लेकर X पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि यह ‘दीपोत्सव’ ऐतिहासिक है. हम सबके आराध्य श्रीरामलला 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अपने धाम में विराजमान हुए हैं. 500 वर्ष बाद धर्मधरा अयोध्या धाम में श्री रामलला की पावन जन्मभूमि पर बने उनके भव्य-दिव्य मंदिर में भी हजारों दीप प्रज्वलित होंगे.

उन्होंने आगे लिखा कि आइए, इस महापर्व में सहभाग कर सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा का उत्सव मनाएं. भगवान श्री राम के आगमन पर श्री अयोध्या धाम के दीपों के साथ अपने घरों में भी आत्मीयता और समता का दीपक अवश्य प्रज्वलित करें. जय जय श्री राम!

Latest News

माओवादियों को करारा झटका, भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार जब्त

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना...

More Articles Like This