नई दिल्ली। जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड को टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के क्षेत्र में अहम भूमिका देने के चलते भारत सरकार द्वारा ‘नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी अवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया है। यही नहीं वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन यानी WIPO ने भी जियो को ग्लोबल लेवल पर जबरदस्त इनोवेशन के लिए ट्रॉफी दी है। नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जियो को ये सम्मान प्रदान किए।
ग्लोबल इनोवेशन में जियो आगे
बता दें कि पिछले तीन सालों में जियो ने 4 हजार से ज्यादा पेटेंट दायर किए हैं, जो 5G, 6G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल टेक्नोलॉजी और टेलीकॉम से जुड़े हैं। पहले इन क्षेत्रों में विदेशी कंपनियों का सबसे ज्यादा दबदबा माना जाता था, लेकिन अब जियो के इन नए पटेंट्स से ये साफ हो गया है कि भारत अब ग्लोबल टेक्निकल लीडरशिप की तरफ बढ़ रहा है।
इस खास मिशन में बड़ा योगदान
इतना ही नहीं ‘विकसित भारत 2047’ मिशन में भी जियो का बड़ा योगदान होने वाला है। जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आयुष भटनागर ने पुरस्कार लेते वक्त बताया कि ये सम्मान हमारे लगातार इनोवेशन और टेक्निकल लीडरशिप का सबूत है। हम सिर्फ नई टेक्नोलॉजी पर काम नहीं कर रहे, बल्कि ऐसे सोलूशन्स ढूंढ रहे हैं जो भारत की डिजिटल प्रोग्रेस और ग्लोबल कम्पटीशन को मजबूत करेंगे।
ग्लोबल लेवल पर बनाएगा मजबूत
दूसरी तरफ भारत सरकार भी 6G विजन को साकार करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है और जियो इस दिशा में बड़ी भूमिका निभा रहा है। जियो का कहना है कि उसकी बौद्धिक संपदा रणनीति भारत सरकार के ‘विकसित भारत 2047’ मिशन को देखते हुए तैयार की गई है, जिसका लक्ष्य स्वदेशी टेक्नोलॉजी के जरिए भारत को आत्मनिर्भर और ग्लोबल लेवल पर मजबूत बनाना है।