Getting your Trinity Audio player ready...
|
जांजगीर-चांपा।’ जिले के ग्राम सेमरा के मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां BEO की तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। कार और बाइक के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दोनों युवक हवा में उछल गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
दरअसल, यह हादसा 15 मार्च की सुबह 8:57 बजे हुआ, जब BEO की कार जांजगीर की ओर से आ रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक पवन पटेल और जगदीश साहू ग्राम अमोदा से सेमरा की ओर जा रहे थे। तभी ग्राम सेमरा के मुख्य मार्ग पर बाइक को कार ने टक्कर मार दी।