Tuesday, April 22, 2025

गर्मी में सड़क पर दिखा नाग, लोगों ने किया पूजन-पाठ, घंटों तक घेरे रखा

Must Read

बालोद।’ छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अजीब घटना सामने आई, जहां उमस और गर्मी से बाहर निकले एक सांप को लोगों ने टॉर्च और गाड़ियों की रोशनी दिखाकर घेर लिया। तेज रोशनी से सांप असहज हो गया, तो लोगों ने उसे नाराज मानते हुए अगरबत्ती और नारियल चढ़ाकर पूजा शुरू कर दी, फिर राहगीरों ने पैसे भी चढ़ाए।

इतना ही नहीं लोग हर हर महादेव और बूढ़ा देव भगवान के जयकारे लगाने लगे। करीब दो घंटे तक सांप को घेरकर परेशान किया गया। जिसके बाद वह किसी तरह खेत में वापस चला गया।

Latest News

हिंदू-मुस्लिम दोस्ती की मिसाल बनी कोटा की अनोखी शादी, एक ही मंच पर हुआ निकाह और फेरे

राजस्थान के कोटा से एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है, जिसने सामाजिक सौहार्द और भाईचारे...

More Articles Like This