जम्मू-कश्मीर, 24 अक्टूबर 2024: बारामूला जिले के गुलमर्ग के नागिन इलाके में एलओसी के पास आतंकियों ने 18 राष्ट्रीय राइफल्स के वाहन पर हमला कर दिया। हमले में 3 जवान शहीद हो गए और एक पोर्टर की भी मौत हो गई। सेना के 7 जवान घायल हुए हैं, जिन्हें श्रीनगर के 92 बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश जारी है।