Tuesday, October 28, 2025

ड्रग्स इंस्पेक्टर के सस्पेंड होने पर दवा व्यापारियों ने ढोल नगाड़े बजाकर जताई खुशी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

उत्तर प्रदेश के शामली में तैनात ड्रग्स इंस्पेक्टर के निलंबित होने के बाद दवा व्यापारियों में जश्न का माहौल देखने को मिला है, दवा व्यापारियों ने अधिकारी के निलंबित होने की खुशी में ढोल नगाड़े बजाते हुए शहर में घूम-घूम कर अपनी खुशी जाहिर की है।

बता दे की शामली में तैनात ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडे का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दवा व्यापारी से रिश्वत की मांग की जा रही थी। बताया जाता है कि ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडे के वसूली को लेकर दवा व्यापारियों ने पहले भी शिकायत की थी, लेकिन तब कार्रवाई नहीं हुई थी, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर ड्रग्स इंस्पेक्टर का वीडियो आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

50 हजार रुपए की मांग: दरअसल सोशल मीडिया पर ड्रग्स इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करने के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा 50 हजार रुपए की मांग की जा रही थी, वीडियो में इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक 30 हजार रुपए देने की पेशकश करता है, लेकिन मैडम 50 हजार रुपए से नीचे बात करने के लिए राजी नहीं हो रही हैं।

औषधि निरीक्षक पर आरोप: शामली औषधि निरीक्षक निधि पांडे पर दवा व्यापारियों से निरीक्षण के दौरान, धमकी देने वाली भाषा का प्रयोग करने, पैसे के लेनदेन की बात करने, पैसा ना देने के पर व्यापार बंद करा देने की धमकी देने का आरोप है।

शासन ने की कार्रवाई: मामले में औषधि निरीक्षक शामली के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शासन ने निलंबित कर दिया है।

 

Latest News

डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ महापर्व मनाया गया

कार्तिक मास में मनाए जाने वाले छठ महापर्व पूजा पूरे भारत वर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,...

More Articles Like This