बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ पर कटाक्ष करते हुए अयोध्या में राम मंदिर को लेकर दिए गए फैसले की आलोचना की है। स्वरा ने बिना नाम लिए सीजेआई चंद्रचूड़ के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने भगवान को इस विवाद के समाधान का श्रेय दिया था। अभिनेत्री ने इसे एक ‘भयानक फैसला’ करार देते हुए कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायाधीश का भगवान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराना कितना सहज था।
स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “देश के शीर्ष जज का अपने भयानक फैसले के लिए भगवान को जिम्मेदार बताने का कदम कितना सहज था।” स्वरा का यह बयान अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद से जुड़ा है, जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में फैसला सुनाया था।
यह पहली बार नहीं है जब इस फैसले की आलोचना हुई है। इससे पहले शिवसेना (UBT) ने भी सीजेआई चंद्रचूड़ के बयान पर सवाल उठाया था। उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने कहा था कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का अपने फैसले के लिए भगवान का हवाला देना अनुचित है। पार्टी ने इसे न्यायपालिका की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करने वाला कदम बताया।