Sunday, August 31, 2025

छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसों में गई 6 जानें:सभी मॉर्निंग-वॉक पर निकले थे; सक्ती में 3 युवतियों की, धमतरी में 2 छात्रों की मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ती.छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई। सक्ती जिले में मॉर्निंग वॉक पर निकली ननद-भाभी और उसकी सहेली को ट्रेलर ने कुचल दिया। वहीं धमतरी में सुबह टहलने निकले 2 छात्रों को हाईवा ने रौंद दिया।

सिलसिलेवार आपको बताते हैं अलग-अलग शहरों के हादसे

  • सक्ती जिले में 2 हादसे, 4 मौत

सक्ती के बाराद्वार थाना इलाके में एक हादसे में 3 युवतियों की जान चली गई। ग्राम मुक्ताराज निवासी बिंदिया बरेठ (21 साल), उसकी भाभी आकांक्षा बरेठ (22 साल) और सहेली सीमा भैना (22 साल) आरक्षक भर्ती की तैयारी कर रहीं थीं। इसके लिए रोज सुबह तीनों दौड़ने जातीं थीं।

मॉर्निंग वॉक पर निकली थी लड़कियां।
मॉर्निंग वॉक पर निकली थी लड़कियां।

घटना स्थल पर तीनों ने तोड़ा दम

रविवार सुबह करीब 5 बजे भी तीनों दौड़ लगाने के बाद सड़क किनारे पैदल चल रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने तीनों को रौंद दिया। सभी ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना बाराद्वार पुलिस को दी।

पैदल चल रहे व्यक्ति को बाइक सवार ने टक्कर मार दी।
पैदल चल रहे व्यक्ति को बाइक सवार ने टक्कर मार दी।

पैदल चल रहे शख्स को बाइक ने मारी टक्कर

इधर, सक्ती जिले के ही जैजैपुर थाना इलाके में भी पैदल चल रहे शख्स की बाइक से टक्कर हो गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्राम दतौद चौक के पास यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान सुराजी चंद्रा निवासी ठूठी के रूप में हुई है, जो दतौद में भागवत कथा सुनने गया था।

सुबह टहलने निकले छात्रों को हाईवा ने कुचला।
सुबह टहलने निकले छात्रों को हाईवा ने कुचला।
  • धमतरी में 2 छात्रों की मौत

धमतरी जिले में 2 छात्र समेत 3 लोगों को हाईवा ने रौंद दिया। हादसे में 12 साल के 2 छात्रों की मौत हो गई। जबकि एक घायल है। तीनों मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। हाईवा रेत लेने जा रहा था, टक्कर के बाद ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम भी किया। मामला केरेगांव थाना इलाके के ग्राम सलोनी का है।

गरियाबंद में नेशनल हाईवे के पास जली हुई कार मिली, अंदर कोई नहीं था।
गरियाबंद में नेशनल हाईवे के पास जली हुई कार मिली, अंदर कोई नहीं था।

गरियाबंद में जली हुई कार मिली

गरियाबंद में नेशनल हाइवे के किराने गड्ढे में सुबह-सुबह पूरी तरह से जली हुई कार नजर आई। कार पलटी हुई थी और उसका दरवाजा भी बंद था, लेकिन अंदर कोई सवार नहीं था। ऐसे में यह दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है।

Latest News

दुमका में सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश, मिला युवती का कंकाल”

दुमका .  झारखंड के दुमका से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। नौ महीने से...

More Articles Like This