|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर ब्रेकिंग….. कांकेर जिले के सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष की सेंट्रल जेल में संदिग्ध मौत के बाद समाज में रोष है।जिसके विरोध में आज मंगलवार को सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर बंद का ऐलान किया है।
आदिवासी समाज के इस बंद का बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स और कांग्रेस पार्टी ने भी समर्थन किया है। बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स जहां बंद को 2 बजे तक समर्थन दिया है वहीं कांग्रेस ने पूर्ण समर्थन देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बंद के समर्थन में सर्व आदिवासी समाज को सहयोग प्रदान करने की बात कही है ।
सर्व आदिवासी समाज के अनुसार जगदलपुर, दंतेवाड़ा समेत अन्य जिलों में आपातकालीन सेवाओं के अलावा सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें बंद रहेंगी।
दरअसल, 4 दिसंबर को कांकेर जिले के सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष और कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर की रायपुर सेंट्रल जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।जिसके बाद से ही आदिवासी समाज आक्रोशित है।