Saturday, October 18, 2025

Murder over cooking: पारिवारिक विवाद में हत्या, बहू ने हथौड़े से की वारदात

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Murder over cooking जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़| 17 अक्टूबर 2025| दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया। मामूली से घरेलू झगड़े में एक बहू ने अपनी दादी सास की हथौड़े से हत्या कर दी। आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

CG Land Registration Rules : साय सरकार का बड़ा फैसला, अब जमीन की खरीदी-बिक्री में नहीं लगेगी ऋण पुस्तिका

घटना की पृष्ठभूमि

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना नंदिनी थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण इलाके की है, जहां खाना बनाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आई बहू ने घर में रखे हथौड़े से दादी सास के सिर पर वार कर दिया।

घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद परिवार और पड़ोसियों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

हिन्दू समाज में सेक्युलरिज़्म का भ्रम: क्यों खुलकर नहीं बोलते हिंदू अपने धर्म और हिंदुत्व की बात

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही नंदिनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी बहू को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी महिला पर धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This