Saturday, November 23, 2024

स्मॉग की चपेट में नोएडा समेत पूरा NCR IMD ने बताया कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Must Read

दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में ठंड ने दस्तक दी है. रात से ही कई इलाकों में कोहरा छाया हुआ है और लोगों को हल्की ठंड का अनुभव होने लगा है. उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में इस मौसम में अब तक का सबसे घना कोहरा देखने को मिला है, क्योंकि धुंध ने दृश्यता को कम कर दिया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड  के अनुसार दिल्ली में सुबह धुंध की चादर छाई हुई है और शहर की वायु गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में है, जबकि हिंडन एयरपोर्ट और पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजे 100 मीटर विजिबिलिटी थी.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने इससे पहले कहा, ‘‘हर साल मौसमी हवाओं और तापमान में गिरावट की एक प्रवृत्ति सर्दियों की शुरुआत के साथ बनती है. लेकिन इस साल वे स्थितियां अभी तक नहीं बनी हैं.’’“उत्तरी हवा का प्रवाह और पश्चिमी विक्षोभ अभी पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुए हैं, हालांकि हम उम्मीद करते हैं कि 17 नवंबर के आसपास यह प्रवृत्ति बदल जाएगी, जिसके बाद तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी,”

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह के समय कोहरे की एक परत छाई रही, और दिन में आर्द्रता का स्तर 64 से 96 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार सुबह आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

साथ ही, दिल्ली-NCR का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) चिंता का विषय बना हुआ है. दिल्ली-NCR का AQI पिछले कुछ दिनों से बहुत बुरा है और कई जगह गंभीर है. इस बीच, लोग अनिश्चित हैं कि ये स्मॉग है या कोहरा (Fog). दरअसल, सर्दी बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी चिंता है.

13 नवंबर की सुबह 6 बजे, दिल्ली का औसत AQI 349 था, जो बहुत बुरी कैटेगरी में था. वहाँ हल्की ठंड के साथ कोहरा है. दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाकों में स्मॉग और कोहरे की धुंध है.

कोहरा और स्मॉग बहुत अलग हैं, दोनों आसमान में छाने वाले धुंध से संबंधित हैं. फॉग हवा में तैरती पानी की बहुत छोटी बूंदों से बना है. लेकिन स्मॉग धुएं और धूल का एक साथ होता है. कोहरे भी सफेद होते हैं, और स्मॉग हल्का ग्रे या भूरा हो सकता है. जब मौसम ठंडा होता है और आद्रता बढ़ती है, तो आसमान में कोहरा बढ़ता है. दूसरी ओर, स्मॉग प्रदूषण के बढ़ने से होता है.

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और आसमान में धुंध के कई कारण हैं, जिनमें वाहनों से निकलने वाला धुआं, निर्माण कार्य, औद्योगिक प्रदूषण और पराली जलाना शामिल हैं. दिल्ली सरकार और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने वाहनों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए ऑड-इवन योजनाओं, निर्माण कार्यों पर रोक लगाने और पराली जलाने पर कड़े प्रतिबंध शामिल है.

Latest News

नगर निगम कोरबा क्षेत्रान्तर्गत खुलेआम सड़क पर अवैध निर्माण, क्या शिकायत के बाद भी बेपरवाह है अधिकारी

कोरबा.कोरबा नगर पालिका निगम क्षेत्र अंतर्गत अवैध निर्माण की खबर तो अब आम सी हो गई है स्वतः संज्ञान...

More Articles Like This