Sunday, February 16, 2025

सर्वमंगला मार्ग रहेगा प्रतिबंधित, कल के लिए रोड मैप जारी

Must Read

कोरबा। देव दिवाली कार्यक्रम हसदेव महा आरती 2024 के लिए कोरबा पुलिस ने रोड मैप जारी किया है।

देव दिवाली कार्यक्रम हसदेव महा आरती 2024 के लिए कोरबा पुलिस की ओर से हसदेव आरती में सम्मिलित होने हेतु श्रद्धालुओं एवं राहगीरों के लिए दिनांक 15/11/2024 दिन शुक्रवार को यातायात हेतु रूट डायवर्जन के साथ-साथ छोटी एवं बड़ी गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था किया गया है रूट चार्ट भी विभाग की तरफ से जारी किया गया है।

परिवर्तित मार्ग व निर्देश

  1. बिलासपुर तरदा की ओर से आने वाले वाहन उरगा से सीतामणी होकर आयेगें।
  2. कोरबा रेल्वे क्रासिंग की ओर से आने वाले वाहन सुनालिया के पास पार्किंग में पार्क करेगें।
  3. कुसमुण्डा की ओर से आने वाले वाहन बरमपुर हाईस्कूल मैदान में पार्किंग करेगें।
  4. कुसमुण्डा की ओर से आने वाले वाहन छुराकछार एनटीपीसी होकर कोरबा आये।
  5. कुसमुण्डा तरफ से आने वाले बडी गाड़ी वैशाली नगर में खड़ी करें।
  6. दर्री की ओर से आने वाली बडी गाडी को प्रगतिनगर में खड़ी करें।
  7. तरदा तरफ से आने वाले बड़ी गाड़ी 04 नम्बर में।

दिनांक 15/11/2024 के दोपहर 2 बजे से सर्वमंगला मार्ग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

Latest News

Aaj Ka Rashifal 16 February 2025: आज फाल्गुन संकष्टी चतुर्थी के दिन इन राशियों पर बप्पा की कृपा, दूर होंगे जीवन के सभी संकट,...

16 February 2025 Ka Rashifal: आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और रविवार का दिन है । चतुर्थी तिथि...

More Articles Like This