क्या आप भी डायबिटीज से पीड़ित हैं और इन दिनों तीज-त्योहार के दौरान ब्लड शुगर को लेकर टेंशन में हैं? चिंता न करें इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ऐसे खास टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आप त्योहार का पूरा मजा ले सकते हैं और साथ ही अपने ब्लड शुगर को भी कंट्रोल में रख सकते हैं।
- त्योहार के दिनों में डायबिटीज के मरीजों को खानपान का खास ख्याल रखना चाहिए।
- खाने-पीने की चीजों को लेकर लापरवाही बरतने से ब्लड शुगर कंट्रोल बेकाबू हो जाता है।
- कुछ खास टिप्स से आप ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखते हुए त्योहार का मजा ले सकते हैं।
देश भर में त्योहारों का रंग छाया हुआ है। आने वाले दिनों में धनतेरस दीवाली , भाई दूज और छठ पूजा जैसे त्योहारों की धूम देखने को मिलेगी। ऐसे में, घर-घर से मिठाइयों और लजीज व्यंजनों की खुशबू आना लाजमी है, लेकिन खुशी के इस मौके पर डायबिटीज के मरीजों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। घरों में बनने वाले पकवानों से आपका ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ सकता है, इसलिए यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से फेस्टिव सीजन में डायबिटीज को बेकाबू होने से रोका जा सकता है। आइए जानें।