Thursday, March 13, 2025

युवा संसद के विजेताओं से कलेक्टर ने की मुलाकात विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला

Must Read

कोण्डागांव में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने पांच नवंबर को जगदलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। इस मौके पर पुरस्कार जीतने वाले सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी। दरअसल, युवा संसद प्रतियोगिता में पीएमश्री आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कोंडागांव के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर किया है। इस जीत काे कलेक्टर कुणाल ने विशेष उपलब्धि बताई है।

उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता जनप्रतिनिधियों की कार्य प्रणाली और संसद को निकट से जानने-समझने का मौका देती है। यही छात्र-छात्राएं भविष्य में जन प्रतिनिधि बनेंगे। उन्होंने बच्चों को संसद के कार्य प्रणाली को बेहतर ढंग से समझने के लिए लोकसभा और राज्यसभा के सत्र का प्रसारण देखने का भी सुझाव दिया।

कलेक्टर ने इस दौरान संसद की विभिन्न गतिविधियों, संसद एवं विधानसभा में जनप्रतिनिधियों के जिम्मेदारियाेें, कार्य प्रणाली, प्रश्नकाल के दौरान होने वाली चर्चा सहित विभिन्न विषयों के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी।

संसद प्रतियोगिता में समसामयिक मुद्दों और क्षेत्र की समस्याओं को प्रभावी ढंग से संसद के पटल पर रखने के कारण कोंडागांव के छात्रों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया था। कोंडागांव जिले के छात्रों ने कड़े मुकाबले में बीजापुर, कांकेर, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर की टीमों को पीछे छोड़ते हुए जीत दर्ज की। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि में अभिभावकों एवं शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

Latest News

नये नवेले भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल की आदूरदर्शिता का परिणाम अड़भार हो चला भाजपा विहीन

नविन जिला सक्ति अंतर्गत नगर पंचायत अड़भार मे भाजपा के बागी प्रत्याशी सीताराम प्रसाद श्याम बने नगर उपाध्यक्ष जिन्होंने...

More Articles Like This