Saturday, April 26, 2025

107 श्रद्धालु करेंगे अयोध्या धाम व काशी विश्वनाथ के दर्शन

Must Read

रायगढ़ ,छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से आज श्रद्धालुओं का एक जत्था श्री राम लला के दर्शन व काशी विश्वनाथ धाम दर्शन के लिए रवाना हुआ है। जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु हैं और चार दिनों की इनकी यात्रा होगी। वे 9 नवबंर को अपनी यात्रा से वापस लौटेंगे।

बुधवार की सुबह रायगढ़ जिले के श्रद्धालु बस से बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां से वे स्पेशल आस्था ट्रेन से अपनी आगे के सफर के लिए रवाना हो गए। श्रद्धालु अयोध्या धाम व काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। बताया जा रहा है कि रायगढ़ जिले से 107 श्रद्धालु इस यात्रा में हैं और जिसमें 79 ग्रामीण व 28 शहरी क्षेत्र के श्रद्धालु शामिल हैं। रायगढ़ जिले से अयोध्या धाम दर्शन के लिए यह छठवा जत्था है, जो आज रवाना हुआ। ये श्रद्धालु 9 नवबंर को वापस रायगढ़ पहुंचेगे।

बताया जा रहा है कि रायगढ़ जिले के 5 जत्था में अब तक 500 से अधिक श्रद्धालुओं ने अयोध्या धाम के दर्शन कर चुके हैं और रायगढ़ से पहला जत्था 11 मार्च को रवाना हुआ था। छठवां जत्था में 107 श्रद्धालु हैं और इनके साथ प्रशासन की ओर से 3 कर्मचारियों को भी साथ भेजा गया है। जिसमें एक चिकित्सा सहयोगी है।

 एक दिन पहले सभी श्रद्धालुओं को जिला मुख्यालय बुला लिया गया था। जिसके बाद सुबह सभी बस में सवार हुए और जब बस यात्रा के लिए रवाना हुई, तो सफर की शुरूआत श्री राम के नारे के साथ की गई। बताया जा रहा है कि यात्रा में जाने वाले सभी श्रद्धालुओं में काफी उत्साह था और पूरे भक्तिभाव के साथ वे अपने सफर के लिए रवाना हो गए।

Latest News

कोरबा: फुलसरी गांव में जंगली सुअर के हमले से ग्रामीण की दर्दनाक मौत

कोरबा। जिले के ग्राम फुलसरी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।...

More Articles Like This