Thursday, July 31, 2025

AC पर दिए स्टार का क्या है असली मतलब? जानिए क्यों हो जाते हैं ज्यादातर लोग कन्फ्यूज

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

इन दिनों देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे राहत पाने के लिए लोग तेजी से AC खरीद रहे हैं। हालांकि, AC खरीदते समय एक चीज़ जो अक्सर लोगों को भ्रमित करती है, वह है इसकी स्टार रेटिंग। ज्यादातर ग्राहक AC के साथ दी गई स्टार रेटिंग को समझ नहीं पाते और सोचते हैं कि यह केवल कीमत को प्रभावित करती है। लेकिन सच्चाई ये है कि AC की स्टार रेटिंग न सिर्फ उसकी कीमत बल्कि उसकी परफॉर्मेंस और बिजली खपत पर भी असर डालती है। आज भी करीब 90% लोग इस रेटिंग का सही मतलब नहीं जानते। आइए समझते हैं कि AC में दिए गए इन स्टार्स का असल मतलब क्या होता है।

AC में स्टार रेटिंग का क्या मतलब है?

AC पर जो स्टार दिखाई देते हैं, उन्हें BEE (Bureau of Energy Efficiency) तय करता है। ये स्टार रेटिंग इस बात का संकेत देती है कि वह AC कितनी बिजली की खपत करता है।

  • 1 स्टार AC सबसे कम एनर्जी एफिशिएंट होता है यानी यह ज्यादा बिजली खर्च करता है।

  • वहीं, 5 स्टार AC सबसे ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट माना जाता है यानी यह कम बिजली में बेहतर कूलिंग देता है।

कौन-सा स्टार रेटिंग वाला AC खरीदना सही रहेगा?

अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां गर्मी बहुत ज्यादा पड़ती है और AC का उपयोग लंबे समय तक होता है, तो आपके लिए 5 स्टार AC सबसे अच्छा विकल्प है। इसकी कीमत भले ही थोड़ी ज्यादा हो, लेकिन यह हर महीने के बिजली बिल में अच्छी खासी बचत करवा सकता है।
अगर बजट थोड़ा सीमित है, तो भी कम से कम 3 स्टार रेटिंग वाला AC लेना बेहतर रहेगा। इससे कम स्टार वाला AC बिजली की खपत ज्यादा करेगा, जिससे लंबी अवधि में नुकसान हो सकता है।

इनवर्टर AC और 5 स्टार का परफेक्ट कॉम्बो

अगर आप वाकई बिजली की बचत करना चाहते हैं, तो इनवर्टर तकनीक वाला AC चुनें और साथ में 5 स्टार रेटिंग वाला मॉडल लें। इनवर्टर AC लगातार एक समान तापमान बनाए रखते हैं और ऑन-ऑफ के बजाय गति को नियंत्रित कर बिजली बचाते हैं। 5 स्टार इनवर्टर AC तो बिजली की खपत को और भी कम कर देता है, जिससे आपको लंबे समय में काफी फायदा होगा।

Latest News

Infinix Smart 10 भारत में लॉन्च: 4 साल तक मिलेगा लैग-फ्री एक्सपीरियंस, कीमत मात्र ₹6,799

Infinix ने शुक्रवार को अपना नया बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 10 भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का...

More Articles Like This