Saturday, December 6, 2025

तार बिजली से पतले सॉन्ग गायिका शारदा सिन्हा वेंटिलेटर पर हेल्थ अपडेट देकर बेटा बोला- इस बार बहुत मुश्किल है प्रार्थना करें

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दिल्ली वासेपुर ,सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया के गाने कहे तोसे सजना और गैंग्स ऑफ वासेपुर के गाने तार बिजली से पतले को आवाज देने वालीं मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित हो चुकीं सिंगर 25 अक्टूबर से अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हाल ही में उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर मां के लिए प्रार्थना करने की अपील की है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिन्हा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है, ‘मां वेंटिलेटर पर हैं। अभी मैंने कंसेंट साइन किया है। प्रार्थना जारी रखिए। बहुत बड़ी लड़ाई में मां जा चुकी हैं। काफी मुश्किल है। इस बार काफी मुश्किल है। बस यही प्रार्थना करिए कि वो लड़कर बाहर आ सकें। अभी उनसे मिलकर आया हूं। छठी मां कृपा करे। डॉक्टर्स ने कहा है कि अचानक उनकी स्थिति बिगड़ी है और अभी सब कोशिश कर रहे हैं उन्हें बाहर निकालने के लिए।’

आगे अंशुमान ने कहा, ‘मैं इस वक्त लाइव आकर जानकारी दे रहा हूं, जिससे कोई गलत इन्फॉर्मेशन न डालें। हम सब यही प्रार्थना कर रहे हैं कि मां किसी तरह बच जाएं। बहुत कष्ट में भी हैं। आप सभी से प्रार्थना है कि अपनी पूजा में उन्हें शामिल रखिए। उन्होंने बहुत लंबा समय अपने देश और राज्य को दिया है, इसलिए जरूरी है कि हम सब उनके लिए प्रार्थना करें कि उन्हें थोड़ी और मोहलत मिलनी चाहिए। शारदा जी इस वक्त वेंटिलेटर पर जा चुकी है।’

रिपोर्ट्स की मानें तो शारदा सिन्हा को 25 अक्टूबर को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था। तब से ही उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई है।

बताते चलें कि शारदा सिन्हा बिहार की मशहूर लोक गायिका हैं, जिनके छठ पर गाए हुए गाने काफी मशहूर हैं। बिहार की कोकिला कही जाने वालीं शारदा ने भोजपुरी, मैथिली, मगही समेत कई भाषाओं में लोक गीत गाए हैं।

साल 1989 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म मैंने प्यार किया के गाने कहे तोसे सजना और गैंग्स ऑफ वासेपुर के मशहूर गाने तार बिजली से पतले को शारदा देवी ने ही आवाज दी है। साल 1991 में उन्हें पद्मश्री और 2018 में पद्म भूषण से नवाजा गया है।

Latest News

आज का राशिफल: सफलता और खुशियों से भरा दिन, निवेश और परिवार में लाभ के संकेत

मेष राशि (Aries) आज का दिन आपके लिए सफलता और लाभ लेकर आएगा। कामकाज में मनचाहा परिणाम मिलेगा। परिवार में...

More Articles Like This