Friday, March 14, 2025

SP भोजराम ने विसिबल और सामुदायिक पुलिसिंग पर दिया जोर, क्राइम मीटिंग में दिए कई निर्देश

Must Read

मुंगेली। मुंगेली जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों की क्राइम मीटिंग ली। क्राइम मीटिंग में एसपी ने कहा कि फुट पेट्रोलिंग के साथ ही सभी मुख्य मार्गों, चैराहों, हाइवे पर संदिग्ध दोपहिया, चार पहिया और अन्य वाहनों की चैकिंग की जाए। जेल से बाहर आए अपराधियों पर नजर रखने, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी पर रोक लगाने, रात्रि में प्रभावी गश्त करने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए और सूखा नशे पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने को निर्देशित किया।

 

 

एसपी ने कहा कि जिन वारदातों का खुलासा नहीं हुआ है, उनका जल्द खुलासा कर वैधानिक कार्रवाई की जाए। थाने और चौकियों पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों के साथ सौम्य व्यवहार करने, शिकायती पत्रों की निष्पक्ष जांच करने और शिकायतों का निराकरण समय पर करने के निर्देश दिए। एसपी ने जिले में पशु तस्करी, अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार में सलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। भीड़-भाड़ वाले स्थानों व स्कूल- कालेजों पर लगातार चेकिंग करने, शोहदों व अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई अधिक से अधिक से करने के लिए कहा है। क्राइम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सुश्री नवनीत कौर छाबडा, विवेक शुक्ला एसडीओपी एस.आर. घृतलहरे, नवनीत पाटिल, माधुरी ढिरही डीएसपी मुख्यालय साधना सिंह सहित जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

 

Latest News

CG NEWS : राज्यपाल को गुलाल लगाकर सीएम विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं, प्रदेशवासियों के लिए की मंगलकामना

रायपुर।' छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल ने होली खेली। राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल रामेन डेका को...

More Articles Like This