Sunday, August 31, 2025

“पालघर में केरोसिन टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, आग लगने से हाईवे पर जाम”

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर केरोसिन से भरा एक टैंकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। इससे ट्रक में आग लग गई। घटना पालघर के मानोर इलाके में मसाण नाका के पास रविवार शाम लगभग 5 बजे की है।

हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। यह पूरी घटना पास लगे कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।

बीस फीट की ऊंचाई से गिरा टैंकर

घटना स्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, ड्राइवर ने टैंकर पर कंट्रोल खो दिया था, जिससे टैंकर बेकाबू टैंकर फ्लाईओवर के किनारे से टकराकर बीस फीट की ऊंचाई से सीधे पुल के नीचे सर्विस रोड पर जा गिरा और टैंकर में तुरंत आग लग गई।

प्रशासन का कहना है कि फिलहाल, इस हादसे की जांच जारी है। पता लगाया जा रहा है कि टैंकर ड्राइवर ने नियंत्रण कैसे खोया और आग कैसे लगी। जल्द ही पूरी रिपोर्ट सामने आएगी।

प्रशासन का कहना है कि फिलहाल, इस हादसे की जांच जारी है। पता लगाया जा रहा है कि टैंकर ड्राइवर ने नियंत्रण कैसे खोया और आग कैसे लगी। जल्द ही पूरी रिपोर्ट सामने आएगी।

मथुरा में आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर 30 मार्च को जय गुरुदेव मंदिर के पास सुबह तड़के दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। कोलकाता से दिल्ली जा रहे केमिकल लदे ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक डिवाइडर पर जा चढ़ा। हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। कैंटर में लदा केमिकल सड़क पर बिखर गया। चालक को गंभीर चोटें आईं।

Latest News

दिल्ली: कालकाजी मंदिर में प्रसाद को लेकर सेवादार की लाठी-डंडों से हत्या, CCTV में युवक दिखे बेरहमी से पीटते

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मंदिर...

More Articles Like This