Wednesday, July 30, 2025

स्वाति मालीवाल ने खोली आप सरकार और MCD की पोल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

‘दिल्ली .राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार को बढ़ते वायु प्रदूषण के लिए दोषी ठहराया है, लेकिन पंजाब-हरियाणा में पराली को दोषी ठहराया जा रहा है. “दिल्ली में जगह-जगह ऐसे कूड़े के ढेरों में आग जलाई जाती है, MCD की कोई ज़िम्मेदारी नहीं है?”  मालीवाल ने निठारी रोड किराड़ी से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें जलता कूड़ा दिखाया गया है.

मालीवाल ने लिखा, ‘दिल्ली गैस चैम्बर बन रही है लेकिन प्रेंस कॉन्फ्रेंस करने वाली मुख्यमंत्री बस आरोप-प्रत्यारोप के खेल में व्यस्त हैं. हरियाणा पंजाब का पूरा दोष है, क्या उसने अपने घर में कभी ऐसा देखा है? दिल्ली का AQI 350 से अधिक है, जो “बहुत खराब” है. बवाना, बुराड़ी, जहांगीरपुरी और आनंद विहार AQI 400 से ऊपर वाले क्षेत्रों में शामिल हैं.

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला जब उन्होंने शीश महल कॉलोनी, जो किराड़ी इलाके में स्थित है, का दौरा किया और वहाँ की दुर्दशा को देखकर आप सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने सीएम आतिशी को चेतावनी दी कि अगर हालात नहीं सुधरेंगे तो वे टैंकर भरकर सीवर का पानी अपने घर से बाहर फेंक देंगे. उन्हें शीश महल कॉलोनी के दौरे का एक वीडियो X पर शेयर किया गया है, जिसमें उन्हें अरविंद केजरीवाल के आवास, जिसे लोग शीश महल कहते हैं, से तुलना की गई है.

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा दिल्ली के 2 “Sheesh Mahal” नर्क भी शायद इससे बेहतर होगा.. कल किराड़ी की “शीश महल कॉलोनी” के लोगों से मिलने गई. एक शीश महल है 6 करोड़ के पर्दे और 10 लाख के ToTo टॉयलेट वाला और एक शीश महल कॉलोनी जहां टैक्सपेयर के पास ना सड़क है, ना पानी, ना साफ़ सफ़ाई. जगह जगह नाले खुले हुए हैं. विधायक को कॉल किया था उनका मुँह नहीं खुला. मेरी मुख्यमंत्री साहिबा Atishi को चेतावनी है, ये हाल नहीं सुधरा तो टैंकर भरकर सीवर का पानी आपके घर के बाहर फेंकने आऊँगी.

Latest News

ITR-3 भरने वालों के लिए बड़ी राहत: आयकर विभाग ने ऑनलाइन फाइलिंग की सुविधा की शुरू, ₹12 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा...

नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025 अगर आप व्यापार, पेशा, एफएंडओ ट्रेडिंग, अनलिस्टेड शेयर्स या अन्य स्रोतों से आय अर्जित...

More Articles Like This