Monday, October 27, 2025

मां ने बच्चों को जहर पिलाकर खुद भी पी लिया, परिवार में छाया मातम

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक माँ ने अपने दो मासूम बच्चों को जहर पिलाकर खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की। यह घटना अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के कुरदी गांव की है। जानकारी के मुताबिक, परिवार में बच्चों को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया और इस दौरान देरानी-जेठानी के बीच विवाद बढ़ गया। इसी विवाद में गुस्से में आई जेठानी, डुमेंश्वरी साहू ने कीटनाशक खरीदकर अपने बच्चों और खुद को पिला लिया।

डुमेंश्वरी ने अपने 4 साल की बेटी हिमांसी और 7 साल के बेटे जागेन्द्र को कीटनाशक दवा पिला दी और फिर खुद भी वही दवा पी ली। गंभीर स्थिति में तीनों को तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजनांदगांव के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पुलिस अर्जुन्दा थाने में मामले की जांच कर रही है, और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किस प्रकार की पारिवारिक स्थिति ने डुमेंश्वरी को इस कदम की ओर प्रेरित किया। इस घटना ने पूरे गांव में दहशत फैला दी है, और ग्रामीणों के बीच भी परिवार में आपसी समझ और संयम के महत्व की चर्चा शुरू हो गई है।

Latest News

डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ महापर्व मनाया गया

कार्तिक मास में मनाए जाने वाले छठ महापर्व पूजा पूरे भारत वर्ष में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है,...

More Articles Like This