खाद्य विभाग में आचार संहिता की मार, चुनाव आयोग से हुई शिकायत…

Must Read

खाद्य विभाग में आचार संहिता की मार, चुनाव आयोग से हुई शिकायत…

रायपुर – खाद्य विभाग द्वारा जारी 9 अक्टूबर की स्थानांतरण आदेश पर शिकायत की शुरुआत हो गई है। राजनीतिक पार्टियों ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। पार्टी का कहना कि 9 अक्टूबर को ही आचार संहिता लागू की गई थी ऐसे में इसी तारीख से अफसर का तबादला करना गलत है।

विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार खाद्य निरीक्षक भारतीय हर्ष जो लगातार 12 साल रायपुर में काम कर चुके हैं उन्हें जिला सहायक खाद्य अधिकारी बनाकर राजनांदगांव भेजा गया था लेकिन 3 महीने बाद ही उनका तबादला फिर से रायपुर कर दिया गया। रायपुर में पदस्थ जिला सहायक खाद्य अधिकारी अरविंद दुबे का तबादला जयपुर कर दिया गया है।

इसी तरह जिला सहायक अधिकारी पवित्रा अहिरवार को खाद्य संचनालय नवा रायपुर में पदस्थ किया गया है। अजय मौर्या जो कि बिलासपुर में फूड इंस्पेक्टर थे उन्हें भी सहायक खाद्य अधिकारी पद पर प्रमोशन कर बस्तर पोस्ट किया गया है।

आचार संहिता प्रभावशील होने की तारीख 9 अक्टूबर 2023 को निकले आदेश में अजय मौर्य को बस्तर से वापस बिलासपुर ट्रांसफर किया गया है। बिलासपुर में पदस्थ सविता शर्मा का ट्रांसफर बस्तर कर दिया गया है। इस आदेश का अभी विरोध हो रहा है। भाजपा ने भी इस मामले में निर्वाचन आयोग से शिकायत की है।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This