Wednesday, March 12, 2025

कोरबा: जनपद सदस्य प्रत्याशी को धमकी, पसान थाना में शिकायत दर्ज

Must Read

कोरबा। जिले के पसान क्षेत्र (जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1) में चुनावी माहौल गरमाने लगा है। जनपद सदस्य प्रत्याशी राजकुमार ने आरोप लगाया है कि उन्हें फोन पर धमकी दी गई है। आरोप के मुताबिक, प्रकाश चंद जाखड़ के भाई सुरेश जाखड़ के नाम से 9813119968 नंबर से फोन कर धमकी दी गई कि हरियाणा से 300 से 3000 लोगों को बुलाकर उनके घर में ताकत दिखाएंगे।

राजकुमार ने दर्ज कराई शिकायत

राजकुमार ने इस घटना की जानकारी मिलते ही पसान थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई और मांग की कि चुनाव में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए। उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि केवल उन लोगों को क्षेत्र में रहने की अनुमति दी जाए, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है।

चुनाव से पहले बढ़ा तनाव, पुरानी रंजिश आई सामने

ज्ञात हो कि प्रकाश चंद जाखड़ वर्तमान जनपद सदस्य हैं और उनके परिवार से जनपद उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे पिछले 15 वर्षों से जनपद सदस्य रहे हैं। पूर्व के चुनावों में भी उनके और उनके समर्थकों के खिलाफ बलवा और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हो चुके हैं।

थाना प्रभारी ने दिया आश्वासन

पसान थाना प्रभारी ने कहा कि बाहरी लोगों को क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही, रेलवे के ठेकेदारों को भी चुनाव तक क्षेत्र छोड़ने को कहा जाएगा। प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

Latest News

होली के मद्देनज़र कोरबा पुलिस की गुंडा-बदमाशों को दो-टूक चेतावनी – कानून तोड़ा तो सीधे अंदर!

होली पर्व के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कोरबा पुलिस पूरी तरह सख्त मोड में है।...

More Articles Like This