Tuesday, March 25, 2025

पासन क्षेत्र में बाहरी दबाव: राजकुमार प्रत्याशी ने दर्ज कराई लिखित शिकायत

Must Read

कोरबा। पोडी उपरोड़ा के जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 पसान में चुनावी माहौल गर्मा गया है। जनपद सदस्य प्रत्याशी राजकुमार ने आरोप लगाया है कि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रकाश चंद जाखड़ के भाई सुरेश जाखड़ ने 9813119968 नंबर से फोन करके उन्हें धमकी दी है। धमकी में कहा गया कि हरियाणा से 300 से 3000 लोगों को बुलाकर उनके घर में ताकत दिखाई जाएगी।

15 साल से जनपद सदस्य रहे हैं प्रकाश चंद जाखड़
प्रकाश चंद जाखड़ वर्तमान में जनपद सदस्य के पद पर हैं और उनका परिवार लंबे समय से जनपद उपाध्यक्ष पद पर भी रहा है। पिछले चुनाव में भी उनके परिवार और समर्थकों पर संगीन अपराधों के आरोप लगे थे, जिनमें पूर्व प्रत्याशी के घर में घुसकर मारपीट और बलवा जैसी धाराएं शामिल थीं।

राजकुमार ने पसान थाना में की शिकायत
राजकुमार ने धमकी मिलने के तुरंत बाद पसान थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही, उन्होंने यह भी आग्रह किया कि जिन व्यक्तियों का नाम जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 के मतदाता सूची में नहीं है, उन्हें क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति न दी जाए। राजकुमार का कहना है कि बाहरी व्यक्तियों को चुनावी दबाव बनाने के लिए बुलाया जा रहा है, और इसके मद्देनजर प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

Latest News

कटघोरा में संदिग्ध हालत में मिली महिला की लाश, पति ने ही की थी हत्या, पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझाई गुत्थी

कटघोरा। कटघोरा थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पास सोमवार सुबह (24 मार्च 2025) एक महिला का शव संदिग्ध...

More Articles Like This