Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर, देवेंद्र नगर: रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक बिल्डिंग में AC फटने से भयानक आग लग गई, जिसमें दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान आरिफ मंजूर खान (48) और मशरत खान (26) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के कारण कमरे में धुआं भर गया, जिससे अंदर मौजूद लोगों की जान चली गई। घटना के बाद दमकल कर्मियों ने घायलों को अस्पताल भेजा। मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच चुके हैं और जांच जारी है।