|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक के मुख्य आतिथ्य में पीएचसी कचनार के NQWAS में सफलतापूर्वक प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सहयोग करने हेतु पीएचसी के सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आगे जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी शकील खान ने बताया कि विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर सी आर मैत्री एवं डॉक्टर रीना डीपीएम भी उपस्थित रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीश मरकाम द्वारा की गई ।कार्यक्रम में पूर्व और वर्तमान बीपीएम राजेंद्र बघेल और संतोष सिंह भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर 26 जनवरी को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान प्राप्त कचनार की प्रभारी मनीष चौहान का सम्मान भी पीएचसी के सभी कर्मचारियों द्वारा किया गया। पीएचसी कचनार को nqwas में सफल होने पर सम्मानित किए जाने वाले कर्मचारियों में मंजूषा साहनी RMA ,के के बघेल सुपरवाइजर, ज्योति पाल, अंजलि दूधी ,सृष्टि सारथी, वीणा उपाध्याय, कोमलचंद, सरिता नेताम, हिमांशु तिवारी कृष्ण बघेल ,निरबाती कश्यप, शशिकला सिंह, देवेंद्र नायक, मोहनलाल भद्रे, कमलेश बघेल, श्याम ,बद्रीनाथ, हरिकृष्ण , निरबाती कश्यप, गायत्री कामडी, कुँजर देवांगन और श्री नागे प्रमुख रहे । इससे पहले पीएससी कचनार से पदोन्नति पर अन्य जगह जाने वाले कर्मचारी जिसमें एल एन पाणिग्रही, सौरभ गौड़ और मंडन सिस्टर का शाल और श्रीफल से सम्मान किया गया। Nqwas में सहयोग करने हेतु विशेष रूप से प्रसन्न कुमार को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में डॉक्टर संजय बसाक द्वारा अपने संबोधन में कचनार को अपने परिवार का हिस्सा बताते हुए यहां के कर्मचारियों को पूर्ण सहयोग करने की बात कही गई। डीपीएम डॉक्टर रीना ने अपने इस अनुभव को अन्य संस्थाओं जहां पर और nqwas होना है के साथियों से बीच साझा करने की बात कही गई ।इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में फूल के पौधे भी ससम्मान दिए गए।

