Tuesday, February 11, 2025

बनना चाहते हैं सरकारी टीचर तो आपके लिए CRPF के स्कूल में निकली है भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

Must Read

अगर आप सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के स्कूल में अप्लाई करने का शानदार मौका है. CRPF के स्कूल में हेडमिस्ट्रेस, टीचर और नैनी के पदों पर भर्ती की घोषणा की है. कुल 16 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

वॉक-इन इंटरव्यू से होगा चयन 

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है. CRPF ने अपने मोंटेसरी स्कूल में हेडमिस्ट्रेस, टीचर और नैनी के पदों पर कुल 16 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार वॉक-इन इंटरव्यू के लिए 20 फरवरी को निर्धारित स्थल पर उपस्थित हो सकते हैं. इन पदों पर नियुक्ति के लिए शैक्षिक योग्यताओं और आयु सीमा के तहत योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका मिलेगा. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज़ तैयार रखने होंगे. यह भर्ती अवसर CRPF की ओर से एक अहम पहल है, जिससे युवाओं को सरकारी क्षेत्र में कार्य करने का सुनहरा मौका मिलेगा.

पदों का विवरण

सीआरपीएफ के मोंटेसरी स्कूल में विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली गई है, जिसमें कुल 16 पद शामिल हैं. इनमें प्रिंसिपल (महिला) के लिए 1 पद, टीचर (महिला) के लिए 8 पद और नैनी (महिला) के लिए 7 पद हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए CRPF की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

ये मांगी गई है आवश्यक योग्यताएं

सीआरपीएफ में विभिन्न पदों के लिए आवश्यक योग्यताएं इस प्रकार हैं. प्रिंसिपल (महिला) के लिए उम्मीदवार को नर्सरी ट्रेनिंग डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएट (प्रथम वरीयता), जेबीटी, ट्रेंड ग्रेजुएट, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट (द्वितीय वरीयता) होना चाहिए. टीचर (महिला) के लिए भी नर्सरी ट्रेनिंग डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएट (प्रथम वरीयता), जेबीटी, ट्रेंड ग्रेजुएट या पोस्ट ट्रेंड ग्रेजुएट (द्वितीय वरीयता) की योग्यता मांगी गई है. वहीं, नैनी (महिला) के लिए उम्मीदवार को कक्षा 5 तक शिक्षा प्राप्त होनी चाहिए.

ये है आयु सीमा व सैलरी 

सीआरपीएफ में विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा इस प्रकार निर्धारित की गई है. प्रिंसिपल (महिला) के लिए आयु सीमा 25 से 45 वर्ष, टीचर (महिला) के लिए 21 से 40 वर्ष और नैनी (महिला) के लिए 18 से 45 वर्ष है. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मिलने वाली सैलरी इस प्रकार है: प्रिंसिपल (महिला) को 15,000 रुपये प्रति माह, टीचर (महिला) को 12,000 रुपये प्रति माह और नैनी (महिला) को 10,000 रुपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी.

ये है चयन प्रक्रिया  

सीआरपीएफ में चयन प्रक्रिया वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवारों को 20 फरवरी 2025 को सुबह 09:00 बजे सिलीगुड़ी स्थित निर्धारित स्थान पर इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा.

ये है आवेदन प्रक्रिया  

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार वॉक-इन इंटरव्यू में भाग लेने के लिए निम्नलिखित पते पर व्यक्तिगत रूप से जा सकते हैं:

– स्थान: पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ, गांव-कवाखली, पोस्ट-सुश्रुतनगर, सिलीगुड़ी, जिला-दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल (पिन-734012)
– डेट: 20 फरवरी 2025, सुबह 09:00 बजे

ये चाहिए आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियां, उनकी फोटोकॉपी और 3 पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ लेकर आना होगा. यदि आप सीआरपीएफ में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और समय रहते आवेदन करें.

Latest News

बैंक-कोर्ट से लेकर IOCL तक, फरवरी में कहां-कहां निकलीं सरकारी नौकरियां?

Government Jobs Vacancies In February: साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और जनवरी का महीना खत्म हो चुका...

More Articles Like This