Thursday, September 4, 2025

कोरबा पुलिस की अवैध कबाड़ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, लाखों की संपत्ति जब्त

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा, 14 नवम्बर: कोरबा पुलिस ने अवैध कबाड़ के विरुद्ध सख्त कदम उठाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सर्वमंगला थाना पुलिस ने लावारिस हालत में अवैध कबाड़ के साथ एक पिकअप वाहन और अन्य सामान जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में इस्तगासा क्रमांक 11/2024 धारा 106 BNSS के तहत कार्यवाही की है और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अवैध कबाड़, डीजल-कोयला चोरी, जुआ, सट्टा और आबकारी के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में, सर्वमंगला पुलिस द्वारा 12 नवम्बर को 4 नंबर बेरियर पास ट्रक रोड लाइंस, सर्वमंगला के पास से यह कार्रवाई की गई।

पुलिस ने मौके पर लावारिस हालत में करीब 1 क्विंटल लोहे का सरिया, एक पुराना इलेक्ट्रॉनिक तराजू, और एक पुराना पिकअप वाहन बरामद किया। इनकी कुल कीमत लगभग 2,04,000 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इस सामान को जप्त कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।

Latest News

मोदी-पुतिन की कार में सीक्रेट टॉक से उठ गया पर्दा, ट्रंप से क्या है इसका कनेक्शन?

 नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुलासा किया है कि उन्होंने चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन...

More Articles Like This