Tuesday, February 11, 2025

भाजपा प्रत्याशी संजय पाण्डे के जनसंपर्क में उमड़ा जनसैलाब, मिल रहा अपार जन आशीर्वाद

Must Read

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने प्रचार-प्रसार के दौरान शहर के सात वार्डों का वन-टू-वन दौरा किया। इस दौरान महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने पार्षद प्रत्याशियों के साथ मिल कर वार्डों में सघन जनसंपर्क किया एवं आमजन को भाजपा सरकार के विकास कार्यों एवं विज़न को बताकर भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का आग्रह किया। साथ ही शहर को धूल मुक्त बनाने के लिये कमल खिलाने की बात कही।

पहले राम का नाम, फिर सब सांसारिक काम

हर रोज़ की तरह भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने अनुकूल देव वार्ड स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान शिव जी एवं संकट मोचन हनुमान जी का आशीर्वाद लिया एवं जगदलपुरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद डोर-टू-डोर जनसंपर्क शुरू किया।

विभिन्न वार्डों में ‘पाण्डे’ का धुंआधार जनसंपर्क

जनसंपर्क के दौरान मंगलवार को महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने अनुकूल देव वार्ड, स्वामी विवेकानंद वार्ड, अब्दुल कलाम वार्ड, रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड, डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड, बलिराम कश्यप वार्ड एवं मदनमोहन मालवीय वार्ड के रहवासियों से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और भारतीय जनता पार्टी के समर्थन की सभी से अपील की।

जनसंपर्क में लोगों का हुजूम ऐसा, मानो विजय जुलूस हो

संजय पाण्डे के जनसंपर्क अभियान के दौरान उनके साथ समर्थन मांगने आज भारी संख्या में लोग जुटे। जहाँ मातृशक्तियों की संख्या अत्यधिक रही। इस दौरान मातृशक्ति में संजय को जिताने भारी उत्साह नजर आया।
इस अवसर पर संजय पाण्डे ने कहा कि सभी की आत्मीयता से मन हर्षित है। विकास कार्यों को गतिमान रखने के लिए आप सभी जगदलपुर में प्रचंड बहुमत से कमल खिलाने के लिए सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जब जगदलपुर में बीजेपी की नगर सरकार थी तब विकास की गंगा बह रही थी, किन्तु जब से कांग्रेस की सरकार आयी, जगदलपुर का विकास थम सा गया था। भाजपा के शासन काल में निर्माण हुए विकास कार्यों को यह सरकार मरम्मत कराने की स्थिति में नहीं थी।
जगदलपुर में सालों से कांग्रेस की नगर सरकार थी किन्तु गरीबों की चिंता नहीं की, ना ही विकास की एक ईंट रखी, किन्तु जब भाजपा की सरकार बनी विकास का द्वार खुला, सभी गरीब जनता के लिये मूलभुत सुविधाओं का द्वार खोला।
‘संजय पाण्डे’ ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर विकास रूपी सुशासन की सरकार का सहयोग करें।

प्रत्येक वार्ड में हुआ नुक्कड़ सभाओं का आयोजन

महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे के चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान प्रत्येक वार्ड में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया।
भाजपा प्रत्याशी संजय पाण्डे ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने बस जनता को ठगने के अलावा और कुछ नहीं किया है। विकास के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगायी। शहर के चौतरफ़ा विकास के लिये नगर में ट्रिपल इंजन एवं वार्ड में चार इंजन की सरकार बनाकर सुशासन स्थापित करने में हमारा सहयोग करें।

बाबा साहेब को नमन कर संजय ने मांगा आशीर्वाद

भाजपा महापौर प्रत्याशी ‘संजय पाण्डे’ ने शहर के नयामुंडा पारा में तिरंगा चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान निर्माण में उनके योगदान का पुण्य स्मरण किया एवं नुक्कड़ सभा कर बाबा साहेब के महान विचारों को आमजन से साझा किया। साथ ही शहर के चौमुखी विकास के लिये भाजपा को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की।

समर्पण के ऐसे जज़्बे को सलाम

शहर के हाटकचोरा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान भाजपा महापौर प्रत्याशी संजय पाण्डे ने पैरों से दिव्यांग व्यक्ति से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
इस दौरान श्री पाण्डे ने कहा कि अस्वस्थ अवस्था में भी चुनाव को लेकर उनका उत्साह देखकर बड़ा हर्ष हुआ, ऐसे कर्मठ साथी ही भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी हैं।

 

Latest News

एयरो इंडिया शो में पहुंचे 30 देशों के मिनिस्टर

बेंगलुरु।' में एशिया के सबसे बड़े एयर शो एयरो इंडिया 2025 की शुरुआत हो चुकी है। रक्षा मंत्री राजनाथ...

More Articles Like This