Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र के हसदेव नदी में तीन युवकों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। ये युवक सोमवार सुबह घर से घूमने के लिए निकले थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। परिजनों और रिश्तेदारों द्वारा खोजबीन करने के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं मिला, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
कपड़े, जूते और वाहन नदी किनारे मिले
मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 51 डांडपारा के पास हसदेव नदी के जुबान क्षेत्र में कुछ युवकों के कपड़े, जूते और एक दोपहिया वाहन लावारिस हालत में पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाकर सामान की पहचान करवाई, जिसके बाद यह स्पष्ट हुआ कि ये सामान लापता युवकों का ही है।