‘हिंदू-स्तान मुर्दाबाद’ और ‘मोदी टेररिस्ट है’: PM मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले न्यूयॉर्क के BAPS स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, भारत विरोधी नारे लिखे

Must Read

पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे  से ठीक पहले न्यूयॉर्क  स्वामीनारायण मंदिर  में तोड़फोड़ और भारत विरोधी नारे  लिखे जाने का मामला सामने आया है। इस मुद्दे पर भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बयान कर आपत्ति जताई है। भारत ने कहा, वो स्थानीय समुदाय के संपर्क में है और अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को उठाया है ताकि इस जघन्य कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

https://x.com/HinduAmerican/status/1835629277586329935?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1835629277586329935%7Ctwgr%5Ec83abed2ea6888189cfc84fbe2b949066114c8b5%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fbefore-pm-modi-america-tour-new-york-baps-swaminarayan-temple-sabotage-anti-india-slogans-written%2F

न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बयान जारी किया है और आपत्ति जताई है। इंडियन मिशन ने एक्स पर लिखा, न्यूयॉर्क के मेलविले में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की बर्बरता अस्वीकार्य है। भारत ने कहा, वो स्थानीय समुदाय के संपर्क में है और अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को उठाया है ताकि इस जघन्य कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

बता दें कि मेलविले, लॉन्ग आइलैंड पर सुफोक काउंटी का एक शहर है जो नासो वेटरन मेमोरियल कोलिजियम से करीब 28 किलोमीटर दूर है। इसी जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को एक बड़े कम्युनिटी इवेंट को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 21, 22 और 23 सितंबर को अमेरिकी दौर पर पहुंच रहे हैं।

मंदिर में तोड़फोड़ पर BAPS ने कहा, हमें दुख है कि एक बार फिर नफरत और असहिष्णुता के सामने शांति की अपील करनी पड़ रही है। मेलविले, न्यूयॉर्क में BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर में नफरत के संदेशों के साथ तोड़फोड़ की गई है। दुर्भाग्य से यह अकेली घटना नहीं है। उत्तरी अमेरिका के विभिन्न हिंदू मंदिरों में इसी तरह की अपवित्रता की घटनाएं हुई है। हम इन कृत्यों की कड़ी निंदा करते हैं और सभी समुदायों के बीच शांति की प्रार्थना करते हैं। हम उन लोगों के लिए भी कहना चाहते हैं जिन्होंने इस अपराध को अंजाम दिया कि वे अपनी नफरत से मुक्त हों और हमारी साझा मानवता को देखें।

 

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This