Getting your Trinity Audio player ready...
|
मैहर । शहर के मुख्य आस्थामार्ग मां शारदा देवी मंदिर से लेकर घंटाघर अलाऊद्दीन तिराहा होते हुए जेल रोड तक इन दिनों पीडब्ल्यूडी विभाग के रोड निर्माण कार्य को लेकर भारी जन असंतोष सामने आ रहा है।
सड़क को ऊँचा उठाकर बनाया जा रहा यह ड्रीम प्रोजेक्ट, आम जनता के लिए अब डरावना सपना बनता जा रहा है। तकनीकी त्रुटियों से उपजे सवाल लोगो मे भय उत्पन्न कर रहा है स्थानीय निवासियों और व्यापारियों का कहना है कि मौजूदा निर्माण पुरानी सड़क की ऊंचाई से भी अधिक ऊंचा किया जा रहा है
इससे मकानों और दुकानों के दरवाजे सड़क से नीचे चले जाएंगे
बारिश के दिनों में पानी का सीधा बहाव घरों और दुकानों में होगा।
पहले भी सड़कके ऊपर सड़क बनी थी जिस कारण भवनो दुकानों की स्थिति पहले ही बिगडऩे लगी थी और अब को जो निर्माण हो रहा है उससे सहन करने की पराकाष्ठा पार हो जायेगी अब वह और ऊपर उठ रही है क्या यह विकास है या विनाश? इस सबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेश घई ने कहा कि योजनाओं को कितनी लापरवाही से शासन और प्रशासन डिजाइन करता है इसका यह नमूना है
निर्माण में नियमों की कैसे अनदेखी की जाती है यह समाने है
रोड डिजाइनिंग के मानकों के अनुसार किसी भी शहरी बस्ती में सड़क निर्माण ऐसा नहीं किया जाता कि उससे आसपास के रिहायशी या व्यावसायिक ढांचे बाधित हों। यहाँ ड्रेनेज, फ्लड फ्लो, फ्री एंट्री पॉइंट और फुटपाथ लेवल जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है।
वही मनीष पटेल ने कहा कि हमारे
विरोधात्मक स्वर आम जनता के स्वर को मजबूत करने जा रहे है स्थानीय शहरी अपने आधिकारो के लिये कांग्रेस के इस अभियान का हिस्सा बने हम साथ साथ इस पवित्र आंदोलन का हिस्सा बनेंगे ।
ब्लांक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी ने कहा कि जनता की पीड़ा को राजनीतिक समर्थन मिला है । सरकार अपनी मनमर्जी चलते हुए रोड निर्माण करा रही है रोड निर्माण मे वेवजय जनता के हितो के विरुध संडक का निर्माण कांग्रेस स्वीकार नहीं करेगी ऐसा निर्माण से आम जन का क्या लाभ जो नगर के दुकानों मकानो के स्वरूप रूप रंग को ही बिगड़ दे पूर्व स्वीकृत नक्शो की ड्राइंग डिजाइन मे ऐसी रोड का उल्लेख नही था । इस रोड के बनने से आम आदमी का जीवन प्रभावित होगा । यह सड़क नहीं, जनता की मुसीबत का रास्ता तैयार हो रहा है। इससे रहवासी, व्यापारी और श्रद्धालु सभी प्रभावित होंगे। शासन प्रशासन को जनभावनाओं के अनुरूप निर्माण की पुनर्रचना करनी चाहिए।
*जिला कांग्रेस ने किया जनसंपर्क* –
स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बाजार क्षेत्र में व्यापारियों रहवासियों से रोड की असंतुलित ऊंचाई को लेकर चर्चा जिला कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेश घई,प्रभात द्विवेदी ब्लॉक अध्यक्ष, वरिष्ठ नेता मनीष पटेलअरुण तने मिश्र चूड़ामणि बाड़ोलिया, ध्यानेश घई, राज बाबू सिंह, रमेश प्रजापति, रजनीश शर्मा, अखिल मिश्रा ,अखंड सिंह ,शारदा पटेल, मोनू सिंगरौल, देवांग चौरसिया, नसीब खान ,जान मोहम्मद ,आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मैहर बाज़ार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रोड की ऊंचाई को काम किए जाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया।
*मांगें और सुझाव*
निर्माण कार्य से पूर्व स्थानीय नागरिकों से परामर्श लिया जाए
सड़क की ऊंचाई को तकनीकी मापदंडों के अनुरूप समायोजित किया जाए पुराने जलनिकासी मार्गों को पुनः क्रियाशील किया जाए जब तक नया लेवल निर्धारण नहीं होता, तब तक निर्माण रोका जाए ।
यदि सड़कें जनता की दुश्वारियां बढ़ाएं तो वह विकास नहीं, शासन की संवेदनहीनता है।
अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस जनसंवेदना को सुनेगा या फिर एक और निर्माण कार्य जनता की गर्दन पर थोप दिया जाएगा।