Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ती थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 11 किलोग्राम गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी, दो मोबाइल फोन सहित कुल 2,30,000 रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरिश यादव एवं एसडीओपी श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। शुक्रवार 18 जुलाई को मसनिया चौक, नेशनल हाईवे पर घेराबंदी कर एक बिना नंबर की स्कूटी को रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम गुलाब देवांगन (उम्र 19 वर्ष, निवासी कसेरपारा, सक्ती) और उत्तम श्रीवास (उम्र 35 वर्ष, निवासी लैलुगा, रायगढ़) बताया।
तलाशी के दौरान स्कूटी की डिक्की और सफेद बोरी से कुल 11 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 1,10,000 रुपये आंकी गई है। गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी की कीमत लगभग 1 लाख रुपये और जब्त मोबाइल की कीमत 20,000 रुपये बताई गई है। कुल मिलाकर 2.30 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की गई।
दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह, सउनि राजेश यादव, सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार, आरक्षक जोगेश राठौर, बृजमोहन नेताम एवं सायबर टीम के आरक्षक अलेक्सयुस मिंज, गोपाल साहू, जितेंद्र कंवर, पवन साण्डे, कमलेश लहरे एवं कमलकिशोर सिदार की अहम भूमिका रही।