Wednesday, September 17, 2025

सक्ति जिले को नहीं मिला अभी तक जिला चिकित्सालय का दर्जा- कलेक्टर साहब ने करी चिंता, शासन को लिखा पत्र, कलेक्टर तोपनो साहब के निर्देशन में उन्नयन नहीं होने के बावजूद जिले में लोगों को मिल रही जिला स्तर की चिकित्सा सुविधा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सक्ति-शक्ति को राजस्व जिले का दर्जा मिले लगभग 4 वर्ष व्यतीत हो चुके हैं, किंतु जिले का दर्जा मिलने के बावजूद शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बरसों पूर्व करीब 8 करोड़ की लागत से 50 बिस्तर वाले मातृ एवं शिशु चिकित्सालय का निर्माण केंद्र सरकार की विशेष योजना के अंतर्गत अविभाजित जांजगीर चांपा जिले में केवल शक्ति शहर में ही किया गया था, जिसे की जिला चिकित्सालय के रुप में संचालन की बात कही जा रही थी, तथा लगभग 2 वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शक्ति में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी सीएमएचओ के पद पर नियुक्ति भी कर दी थी, तथा शक्ति जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सक्रियता एवं सजगता से शक्ति के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित इस 50 बिस्तर वाले अस्पताल को जिले स्तर का वैधानिक रूप से दर्ज नहीं मिलने के बावजूद अधिकारियों ने अपनी सूझबूझ से जिले के लोगों को जिला स्तर की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने में कहीं कोई कमी नहीं रखी तथा लोगों को कभी यह एहसास नहीं होने दिया कि यह आज भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत एक 50 बिस्तरों का केवल अस्पताल ही है, तथा इसे शासन ने वैधानिक रूप से जिला चिकित्सालय के रूप में उन्नयन नहीं किया है, तथा शक्ति जिले के IAS संवेदनशील कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने शक्ति जिले की 9 जुलाई 2025 को मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण करने वाली डॉक्टर श्रीमती पूजा अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर तत्काल छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को एक पत्र प्रेषित किया है, कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला सक्ती (छ.ग.) के पत्र क्रमांक / स्वास्थ्य /2025/2458 सक्ती दिनांक 18/07/2025 के अनुसार आयुक्त सह संचालक, संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, स्वास्थ्य भवन, सेक्टर-19 नवा रायपुर (छ.ग.) को अवगत कराते हुए 50 बिस्तरीय मातृ एवं शिशु अस्पताल राक्ती को जिला चिकित्सालय के रूप में अस्थाई रुप से उन्नयन करने आग्रह किया गया है एवं कलेक्टर द्वारा प्रेषित पत्र में जिला सक्ती में 50 बिस्तरीय मातृ एवं शिशु अस्पताल के साथ सामु स्वा केन्द्र सक्ती का संचालन एक ही भवन में किया जा रहा है। वर्तमान में जिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य चालू है, चिकित्सालय के रुप में संचालित किया जाना प्रस्तावित है। जन सामान्य को विशिष्ट सुविधाएं प्रदान करने एवं उपलब्ध सुविधाओं को देखते हुए 50 बिस्तरीय मातृ एवं शिशु अस्पताल को वैकल्पिक रूप से जिला चिकित्सालय के रुप में संचालन किया जा सकता है, उपलब्ध सुविधाओं का विवरण निम्नानुसार है-पैथोलॉजी लैब की सुविधा उपलब्ध, ऑपरेशन थियेटर सामान्य सर्जरी की सुविधा उपलब्ध, आई.पी.डी. की सुविधा उपलब्ध, लेबर रुम की सुविधा उपलब्ध, डायलिसिस हेतु तीन यूनिट स्वीकृत, एन.आर.सी. 10 बेड की सुविधा उपलब्ध, एक्स रे कक्ष डिजिटल एक्स रे की सुविधा की उपलब्ध, आई. सी.टी.सी. की सुविधा उपलब्ध एवं परामर्श केन्द्र की सुविधा, ओपीडी महिला पुरुष तथा विशेषज्ञों की पृथक कक्ष की सुविधा, 24X7 – सेवाओं की सुविधा

ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा उपलब्ध, संजीवनी एक्सप्रेस, 102 महतारी एक्सप्रेस, 108 एम्बुलेंस 1099 शव वाहन की सुविधा उपलब्ध है, अतः जिला सक्ती छ.ग. अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार किये जाने के लिये 50 बिस्तरीय मातृ एवं शिशु अस्पताल सक्ती को जिला चिकित्सालय के रुप में अस्थाई रुप से संचलन की अनुमति प्रदाय करने हेतु प्रस्ताव सादर प्रेषित है

शक्ति शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित 50 बिस्तरों वाले मातृ एवं शिशु चिकित्सालय का भूमि पूजन छत्तीसगढ़ प्रदेश के तत्कालीन भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात मंत्री रहे एवं वर्तमान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ही किया था तथा उस समय बिष्णु देव साय स्वयं शक्ति में आकर इस निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते हुए उन्होंने एक बड़ी सभा को भी संबोधित किया था तथा इस अस्पताल के बनने के बाद इसका लोकार्पण हुआ एवं यह अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकासखंड शक्ति के अंतर्गत ही संचालित हो रहा था, तथा इस अस्पताल की सौगात शक्ति विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे डॉक्टर खिलावन साहू के विशेष प्रयासों से मिली थी

Latest News

माओवादियों को करारा झटका, भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार जब्त

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को माओवादी विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना...

More Articles Like This