Sunday, October 19, 2025

संत श्री श्री नामदेव का जन्मोत्सव मानने का हुआ निर्णय, समाज के लोगों को समारोह में उपस्थिति के लिए की गई अपील…

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कवर्धा/छत्तीसगढ़, संत परंपरा के तेजस्वी प्रकाश पुंज, भक्ति आंदोलन के महान संतसंत श्री नामदेव महाराज जी की 755वीं जयंती परम उल्लास एवं भक्तिभाव के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया गया है !

01 नवम्बर 2025 देव उठनी एकादशी संत श्री नामदेव महाराज जी के प्राकट्य के पावन अवसर पर श्री राधा कृष्ण बड़े मंदिर, कवर्धा में भगवान श्री बांके बिहारी जी को 56 भोग का प्रसाद, वस्त्र एवं श्रृंगार अर्पित किया जाएगा।

तत्पश्चात्, कुछ ही दिनों के अंतराल में संत श्री नामदेव सामाजिक भवन, भोजली तालाब, कवर्धा में तिथि निर्धारित कर एक दिवसीय जयंती उत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के अंतर्गत पूजन, भक्ति-सत्संग, प्रवचन तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा,जिसमें जिले के समस्त नामदेव बंधु एवं भक्तजन सपरिवार सादर आमंत्रित होंगे

कबीरधाम नामदेव समाज कल्याण समिति जिले के समस्त नामदेव बंधुओ से अनुरोध करता है की श्री नामदेव महाराज जी की दिव्य शिक्षाओं और भक्ति परंपरा को स्मरण करें,और इस जयंती को श्रद्धा, सेवा एवं समर्पण के भाव से मनाएँ।

इस जयंती कार्यक्रम के आयोजन में जिले के नामदेव बंधुओ से किसी प्रकार का कोई
चंदा वसूली अथवा सहयोग राशी नही लेने का निर्णय लिया गया है यदि कोई स्वेच्छा से
सहयोग करना चाहे तो समाज के बैंक खाते के QR CODE पर दे सकते हैं!

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This