Thursday, January 22, 2026

श्रीजगन्नाथ मंदिर में भगवान शालीग्राम–तुलसी का श्रीशुभ विवाह हुआ सम्पन्न

Must Read

जगदलपुर, 2 नवंबर। रियासत कालीन श्रीजगन्नाथ मंदिर, जगदलपुर में आज 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज द्वारा परंपरानुसार श्रीशुभ तुलसी विवाह समारोह बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ हुए इस पावन आयोजन में भगवान शालीग्राम और माता तुलसी का विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में भगवान शालीग्राम की ओर से वर पक्ष घनश्याम जोशी (तालूर) भगवान माता तुलसी की ओर से वधु पक्ष गणेश पांडे (करकापाल) ने विवाह की सभी रस्मों का विधिवत निर्वहन किया।

समाज के अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे ने बताया कि परंपरानुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के सदस्यों की उपस्थिति में पंडित बसंत पंडा द्वारा भगवान शालीग्राम और माता तुलसी का शुभ विवाह कराया गया। उन्होंने कहा कि तुलसी विवाह का यह पर्व धार्मिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक है, जिसमें समाज के सभी सदस्य एकत्र होकर श्रद्धा भाव से सहभागी बनते हैं।

इस अवसर पर समाज के पाणिग्राही राधाकांत पाणिग्राही समाज के पाढ़ी उमाशंकर पाढ़ी, सचिव देवशंकर पंडा, उपाध्यक्ष जिवेंद्र पांडे, कोषाध्यक्ष धनेश्वर जोशी, महिला सदस्य श्रीमती डाकेश्वरी पांडे, श्रीमती महेश्वरी पाण्डे, पूर्व अध्यक्ष ईश्वरनाथ खम्बारी, हेमंत पांडे, वरिष्ठ सदस्य रविन्द्र पांडे, आत्माराम जोशी, विवेक पांडे, नरेंद्र पांडे (क्षेत्रीय अध्यक्ष), सुदर्शन पाणिग्राही, बनमाली पाणिग्राही, नरेन्द्र पाणिग्राही, गजेन्द्र पाणिग्राही, वेणुधर पाणिग्राही, वैभव पांडे, पुरुषोत्तम पाणिग्राही, शिवशंकर जोशी, त्रिनाथ आचार्य, ज्ञानेप्रसाद जोशी, चोखेलाल पाणिग्राही, सोहन पांडे सहित समाज के लगभग 100 ग्रामों से सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

    Latest News

    Restaurant Dispute : धार की भोजशाला विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश’ दोपहर 12 बजे तक पूजा, फिर नमाज; शाम 4 बजे से फिर...

    नई दिल्ली/धार।सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के धार स्थित भोजशाला में पूजा और नमाज के समय को लेकर स्पष्ट...

    More Articles Like This