Sunday, October 19, 2025

शिवसेना का गौ वंश रक्षा आंदोलन जीत की कगार पर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

राजनांदगांव_ शिवसेना राजनांदगांव विधानसभा अध्यक्ष मुकेश साहू ने बताया कि गौ माता की हत्या बंद करने, गौ तस्कर गाड़ी को राजसात करने, गौ हत्या करते पाएं जाने पर हत्या का मामला दर्ज करने, गांव गांव स्थित गौठानो को गौशाला का नाम देकर घुमंतू पशुओ को सुरक्षित रखने एवं कलेक्टर रेट पर दो गौ सेवक रखने, गौमाता को राज्य माता घोषित करने को लेकर रविवार को ग्राम अर्जुनी में स्टॉल लगाकर महा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। श्री साहू ने बताया 3 जुलाई को शिवसेना प्रदेश प्रमुख मान धनंजय सिंह परिहार जी ने महा हस्ताक्षर सभी संभागों में करने की शुरुवात की है। जो कि पहले चरण में दुर्ग संभाग में शिवसेना पार्टी के किसान सेना प्रदेश अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव कमल सोनी, दिनेश ताम्रकर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शोभा शंकर त्रिपाठी, महामंत्री मनीष तिवारी, शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराम केशरवानी सहित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने मिलकर घर घर जाकर एवं शहरों के प्रमुख चौराहों में स्टॉल लगाकर आम जनता को गौ रक्षा हेतु चलाये जा रहे महा हस्ताक्षर अभियान से जोड़ने का प्रयास किया। महा हस्ताक्षर अभियान की शुरुवात के 20 दिनों में ही 23 जुलाई को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी ने उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कर बैठक में गौ सुरक्षा हेतु विशेष चर्चा की गई। प्रदेश भर के जिलों में प्रशासन द्वारा गौ रक्षा हेतु बैठकों का दौर भी जारी है। शिवसेना द्वारा चलाये जा रहे महा हस्ताक्षर अभियान के बाद हाल ही में राज्य सरकार द्वारा गौ धाम बनाने और गौ सेवको की नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। लेकिन अब भी गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिले, गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगे, गौ हत्या करने वालो पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग पूरी नही हुई है। गौ रक्षा की सभी मांग पूरी करवाने शिवसेना पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता संघर्षरत रहेंगे। रविवार को हस्ताक्षर अभियान हेतु स्टॉल में शिवसेना राजनांदगांव विधानसभा अध्यक्ष मुकेश साहू, चिन्तानन्द साहू, कौशल वशिष्ट, हरेंद्र मालेकर, सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिक ऊपस्थिति रहे

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This