Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर 20 जून 2025 / वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बस्तर वन मंडल द्वारा वन विद्यालय के प्रांगण में हरित योग, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम वन मंडलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता के मार्गदर्शन में शासन द्वारा मान्यता प्राप्त योग शिक्षक श्री अमीन लीला द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। अमीन ने योग के माध्यम से मानसिक शारीरिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर प्रभाव की जानकारी दी, नियमित योग करने के फायदे को समझाया और साथ ही योग, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास करवाया।कार्यक्रम में उप वनमंडलाधिकारी जगदलपुर, बस्तर, चित्रकूट, समस्त परिक्षेत्र अधिकारी, उप वनक्षेत्रपाल, वनपाल, वनरक्षक तथा प्रशिक्षु वनपाल, वनरक्षक उपस्थित रहे।