Wednesday, January 21, 2026

यातायात पुलिस जगदलपुर ने लगाया निःशुल्क रक्तदान शिविर, 39 लोगों ने किया रक्तदान

Must Read

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस जगदलपुर द्वारा 21 जनवरी 2026 को महारानी अस्पताल में निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुलिस विभाग, उनके परिजन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्यों सहित कुल 39 लोगों ने रक्तदान किया।

रक्तदान करने वालों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग, श्रीमती सृष्टि महेश्वर नाग, रक्षित निरीक्षक अभिजीत सिंह भदौरिया, यातायात जगदलपुर, कोतवाली थाना, पुलिस लाइन के नव आरक्षक, डीआरजे, बस्तर फाइटर सहित रोटरेक्ट क्लब, बस्तर बाइकर क्लब, इन सेन क्लब एवं इनरव्हील क्लब जगदलपुर के सदस्य शामिल रहे।

शिविर का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल एवं अन्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराकर अमूल्य जीवन की रक्षा करना था। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बस्तर ने सभी रक्तदाताओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें मानव सेवा से जुड़े कार्यों में आगे भी सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया तथा सम्मानित किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. वीरेंद्र ठाकुर सहित पुलिस अधिकारी व स्टाफ उपस्थित रहे।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This