Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायगढ़। आज दिनांक 25 अगस्त 2025 को कलेक्ट्रेट कार्यालय के आस्था हॉल में जिलाधीश द्वारा गठित टास्क फोर्स और जिले के समस्त मेडिकल संचालकों की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी दवा विक्रेताओं, संघ के पदाधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।
इस बैठक में गृह मंत्री महोदय द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। निर्देशों के अनुसार, अब प्रतिबंधित दवाओं का विक्रय डॉक्टर की वैध पर्ची के बिना नहीं किया जाएगा। साथ ही, इन दवाओं की बिक्री का पूरा विवरण एक रजिस्टर में संधारित करना अनिवार्य होगा।
सभी मेडिकल स्टोर्स को CCTV कैमरों से लैस करने का आदेश भी दिया गया है, जिससे किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध बिक्री पर निगरानी रखी जा सके।
बैठक में अति पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग, अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार धोत्रे ने मेडिकल संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उप पुलिस अधीक्षक सुश्री दीपमाला कुर्रे, टीआई कोतवाली श्री भोलासिंह, ड्रग इंस्पेक्टर श्री सौरभ जैन और प्रभारी DCRB श्री श्रीनिवास वर्मा भी बैठक में उपस्थित रहे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यदि किसी मेडिकल स्टोर द्वारा इन निर्देशों का उल्लंघन पाया गया, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक के माध्यम से सभी संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे कानून और स्वास्थ्य सुरक्षा के हित में सहयोग करें।