Sunday, October 19, 2025

मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की टेलीफोन डायरेक्टरी का किया लोकार्पण

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर, 17 जून 2025:मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की टेलीफोन डायरेक्टरी का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर उन्होंने संगठन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह डायरेक्टरी पत्रकारों और आम जनता दोनों के लिए एक अत्यंत उपयोगी साधन साबित होगी, जिससे संवाद और संपर्क की प्रक्रिया सहज होगी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में पत्रकारिता का अहम योगदान है और इस प्रकार की पहलें सूचना के आदान-प्रदान को सुदृढ़ बनाती हैं।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री अरविंद अवस्थी, प्रदेश संयोजक श्री राजेश मिश्रा, प्रदेश सचिव श्री मनोज मिश्रा, कोरबा जिला अध्यक्ष श्री शशिकांत डिकशेना, महासमुंद जिला अध्यक्ष श्री स्वप्निल तिवारी, जांजगीर से श्री देवेन्द्र ठाकुर तथा भिलाई से श्री छगन साहू सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने एकजुट होकर पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा और जनहित में कार्य करते रहने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Latest News

Maoist Rehabilitation :संगठन की कमर टूटी, स्थानीय हिंसा पर असर

जगदलपुर, 19 अक्टूबर (वेदांत समाचार): माओवादी आंदोलन के इतिहास में यह सप्ताह निर्णायक साबित हुआ है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में...

More Articles Like This