Getting your Trinity Audio player ready...
|
करतला/कोरबा: कोरबा जिला के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बोतली में कुछ लोगों के द्वारा अवैध रुप से महूआ शराब की विक्री की जा रही है !
ग्राम पंचायत बोतली में नशा मुक्ति अभियान महिला समिति का गठन किया गया समिति के सदस्यों द्वारा गाँव में बेच रहे अवैध महूआ शराब को बंद कराने के लिए लोगों समझाईश दिया जा रहा है और शराब से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में भी जानकारी दी जा रही है लेकिन गाँव के कुछ व्यक्तियों के द्वारा समिति के सदस्यों का विरोध किया जा रहा और समिति के सदस्यों के साथ गाली गलौज, अभ्रद व्वहार और मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है!
समिति सदस्यों और अध्यक्ष बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय कोरबा पहुँच कर इसकी शिकायत कलेक्टर से किए हैं और अवैध शराब विक्री करने वालों के ऊपर कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है!