|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 04 नवम्बर 2025/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची अद्यतन कार्य हेतु गहन पुनरीक्षण अभियान मंगलवार से शुरू हो चुकी है। जिसके तहत जिले में बूथ लेबल आफिसर्स द्वारा घर-घर सम्पर्क कर मतदाताओं को फार्म वितरण आरंभ किया गया है। यह अभियान निर्वाचन प्रक्रिया की आधारशिला को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है। इस पुनरीक्षण कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि अब बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) चुनावी कार्यालयों तक सीमित न रहकर सीधे जनता से जुड़ रहे हैं। इनकी सहायता के लिए स्थानीय मैदानी अमले रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इत्यादि को वालेंटियर्स नियुक्त किया गया है।
बूथ लेबल ऑफिसर अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए घर-घर पहुंचने लगे हैं ताकि मतदाता सूची से जुड़ी हर विसंगति को मौके पर ही दूर किया जा सके। उनका मुख्य कार्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता बनने से वंचित न रहे, खासकर वे युवा जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं। इसके साथ ही बूथ लेबल ऑफिसर मृत या स्थायी रूप से अन्यत्र बाहर जा चुके मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया भी पूरी कर रहे हैं, जिससे सूची त्रुटिहीन और अद्यतन बन सके। इस गहन पुनरीक्षण के माध्यम से निर्वाचन आयोग का लक्ष्य न केवल एक पारदर्शी बल्कि सर्वाधिक समावेशी मतदाता सूची तैयार करना है, जो आगामी चुनावों में बस्तर के हर नागरिक की आवाज को सही ढंग से प्रतिनिधित्व दे सके। निर्वाचन आयोग द्वारा इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य में सभी मतदाताओं एवं नागरिकों से अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सक्रिय सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।

