Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा:- कुसमुंडा वार्ड 64 के मेन रोड के बगल में एक बेजुबान गो माता को बताएं अनुसार बीते रात आवारा रेविश कुत्ते या सांप के काटे जाने से बेजुबान जानवर की मौत हो गई लोगों द्वारा जानकारी मिली कि सुबह गौ सेवा समिति को जानकारी दी गई पर वह समय पर नहीं पहुंच पाए, लोगों का कहना है समय पर डॉक्टरी इलाज न होने के वजह से गौ माता की सांस रुक गई किस वजह से पशु कि मौत हो गई यह बताना मुश्किल है लेकिन लोगों द्वारा वहां के पार्षद प्रतिनिधि प्रेम कुमार वा आरती लखन पति को सूचना पर निगम की गाड़ी से ले जाया गया आपको यह भी जानकारी हो कि क्षेत्र में जहरीले सर्प वा आवारा कुत्तों का हिंसक के वजह से लोगों में डर का माहौल बढ़ता जा रहा है और आए दिन आवारा कुत्तों के हमले से लोग शिकार भी हो रहे