बारिश का कहर, खैरागढ़ में मचा त्राहिमाम : नदी-नाले उफान पर, जिला मुख्यालय से अन्य जिलों का टूटा संपर्क, निजली बस्तियों में भरा पानी, 50 परिवारों को दूसरे जगह किया शिफ्ट

Must Read

खैरागढ़. बीते 24 घंटे से झमाझम बारिश के कारण शहर के कई नदी नाले उफान पर हैं. वहीं तीन नदियों के संगम मुस्का ,आमनेर और पिपरिया नदी ने जिले में तबाही मचा दी है. स्थानीय इतवारी बाजार, धरमपुरा और टिकरापारा बस्ती में बारिश का पानी जमा होने से बाढ़ का विकराल रूप देखने को मिला है. इससे नदी के किनारों पर बसे रहवासियों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. बाढ़ के चलते खैरागढ़ का राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर से संपर्क टूट गया है. बड़ी संख्या में वाहन जगह-जगह फंसे हैं.

Latest News

लोहारीडीह कांड : दुर्ग जेल में बंद महिलाओं से मिलने पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा

दुर्ग. गृह मंत्री विजय शर्मा केंद्रीय जेल दुर्ग में बंद कवर्धा मामले के आरोपियों से मुलाकात करने पहुंचे हैं....

More Articles Like This