जिलासहकारी बैंक में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दिनेश कश्यप और श्रीनिवास मिश्रा ने किया पदभार ग्रहण संभाग स्तरीय किसान सम्मेलन में सहकारिता विभाग के कैलेंडर का किया गया विमोचन,किसानों को गाय पालन और मछली पालन के लिए प्रदाय किया गया किसान क्रेडिट कार्ड।
एंकर-बस्तर संभाग के किसानों और सहकारिता जगत के लिए रविवार का दिन एक ऐतिहासिक अध्याय के रूप में दर्ज हो गया। शहर के वीर सावरकर सभागार में आयोजित एक भव्य और गरिमामयी समारोह में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने अपना कार्यभार संभाला। इस अवसर पर आयोजित संभाग स्तरीय किसान सम्मेलन में न केवल नए नेतृत्व का स्वागत किया गया, बल्कि अन्नदाताओं के लिए खुशियों और राहत का पिटारा भी खोला गया। समारोह का मुख्य आकर्षण दिनेश कश्यप का अध्यक्ष पद पर और श्रीनिवास मिश्रा का उपाध्यक्ष पद पर आसीन होना रहा, जिन्होंने सहकारिता के माध्यम से बस्तर के विकास और किसानों की आर्थिक उन्नति का संकल्प लिया।
शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए अपेक्स बैंक के अध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता ने किसानों के हित में किए गए क्रांतिकारी बदलावों की जानकारी देते हुए हुए माहौल को उत्साह से भर दिया। उन्होंने बताया कि अब कृषि ऋण के नियमों को पूरी तरह बदल दिया गया है। पहले जहाँ किसानों को 60,000 रुपये तक का ऋण मिलता था, वहीं अब इसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए इसे 66,000 रुपये कर दिया गया है। सबसे बड़ी राहत ऋण के स्वरूप में दी गई है। अब किसानों को कुल ऋण का 70 प्रतिशत हिस्सा नकद रूप में और शेष 30 प्रतिशत वस्तु ऋण (जैसे खाद-बीज) के रूप में मिलेगा। नकद राशि की उपलब्धता बढ़ने से किसान अब अपनी खेती की अन्य जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकेंगे। इसके साथ ही, नए मानकों के तहत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से करने और राशि सीधे बैंक खातों में भेजने की प्रक्रिया ने किसानों को बड़ी राहत दी है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश कश्यप ने पदभार संभालते ही कहा कि राज्य शासन का एकमात्र लक्ष्य किसान भाइयों के जीवन में खुशहाली लाना है। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए शासन की अनेक योजनाएं हैं, लेकिन इनका लाभ तभी मिलेगा जब बैंक और किसान एक-दूसरे के सहयोग से कदम बढ़ाएंगे। वहीं नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्रा ने किसानों को आश्वस्त किया कि नई कार्यकारिणी सदैव उनके हितों के लिए समर्पित होकर कार्य करेगी। इस मौके पर अतिथियों ने मछलीपालन और गाय पालन के लिए केसीसी ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए, साथ ही कृषि अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए तार फेंसिंग और मिनी राइस मिल की स्थापना हेतु मध्यम कालीन ऋण भी प्रदान किए। कार्यक्रम के अंत में बैंक के नवीन कैलेंडर का विमोचन किया गया। वीर सावरकर सभागार में उमड़ी भीड़ और किसानों के चेहरों पर दिखी मुस्कान ने इस आयोजन की सफलता की कहानी खुद बयां कर दी। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि सकहित जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंवर सिंह ध्रुव, अतिरीक्त सीईओ एस ए रज़ा, उपायुक्त सहकारी संस्थाएं डॉ. उषा ध्रुव सहित विभिन्न सहकारी समितियों के अध्यक्षगण, बैंक शाखाओं के प्रबंधक एवं बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।
