Friday, January 16, 2026

बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रामाडोल कैप्सूल की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, 6.43 लाख की नशीली दवा जब्त

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर। नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बोधघाट पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवा ट्रामाडोल कैप्सूल की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली कैप्सूल और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) के तहत कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार डी. धोत्रे के पर्यवेक्षण में बस्तर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।

दिनांक 08 जनवरी 2026 को दोपहर के समय थाना बोधघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक CG17 KT 1832) से आड़ावाल की ओर से जगदलपुर आ रहा है और नशीली कैप्सूल बिक्री के लिए ले जा रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने आड़ावाल से एयरपोर्ट के पीछे होकर जगदलपुर आने वाले मार्ग पर घेराबंदी की।

मुखबिर के बताए हुलिए और वाहन के अनुसार पहुंचे व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई। उसने अपना नाम पशुपति नाथ ठाकुर पिता रामसिंह ठाकुर, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 16, थाना कोतवाली, जगदलपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 15 पत्ता में कुल 120 नग प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद की गई, जिसका कुल वजन 80.4 ग्राम और खुदरा बाजार मूल्य लगभग 6 लाख 43 हजार 200 रुपये आंका गया। इसके साथ ही मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 09 जनवरी 2026 को विशेष एनडीपीएस न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक लोकेश्वर नाग, सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र राय, प्रधान आरक्षक अहिलेश नाग एवं सुनील मनहर, तथा आरक्षक भैरव सिन्हा, युवराज ठाकुर, त्रिनाथ कश्यप, मुकेश कोड़ोपी, थानेंद्र सिन्हा और अजीत सरकार की सराहनीय भूमिका रही।

Latest News

Kids on Instagram : कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखें खास ध्यान?

नई दिल्ली।' सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इंस्टाग्राम आज सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। इस...

More Articles Like This