Saturday, January 17, 2026

बस्तर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुपिटर स्कूटी चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की गई गाड़ी बरामद

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने चोरी की एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को चोरी की सिल्वर रंग की जुपिटर स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

स्कूटी चोरी की शिकायत पर हुई कार्रवाई

थाना बोधघाट में 30 नवंबर 2025 को प्रार्थी शेख हसन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी सिल्वर रंग की जुपिटर स्कूटी (इंजन नंबर: BG4NG1961320, चेसिस नंबर: MD62GB64401N66994) को 26 नवंबर की रात अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। शिकायत दर्ज होने पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश में तत्काल टीम गठित कर जांच शुरू की गई।

CCTV की मदद से मिले सुराग

अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी. धोत्रे एवं थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच की। फुटेज के आधार पर संदेहियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया।

दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी बरामद

पुलिस ने जिन दो युवकों को पकड़ा है, उनके नाम हैं:

  1. रोहित सागर पिता राजू सागर, उम्र 20 वर्ष, निवासी बैला बाजार, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, जगदलपुर

  2. ओम चंदेल पिता स्व. विनोद चंदेल, उम्र 20 वर्ष, निवासी बैला बाजार, दंतेश्वरी वार्ड, जगदलपुर

पूछताछ में दोनों ने स्कूटी चोरी करने की बात कबूल की और उसे अपने कब्जे में छिपाकर रखने की जानकारी दी। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की गई जुपिटर स्कूटी (कीमत लगभग ₹30,000) बरामद कर ली। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया।

Latest News

श्री शंकर सेवा संघ, कन्याकुब्ज ब्राह्मण समाज के मार्गदर्शन में कन्याकुब्ज ब्राह्मण युवा संगठन द्वारा पहली बार आयोजित “परशुराम प्रीमियर लीग – सीजन 1”...

आयोजन का उद्घाटन समाज के वरिष्ठजनों द्वारा भगवान श्री परशुराम जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर विधिवत रूप से...

More Articles Like This