Thursday, November 13, 2025

बस्तर के उत्पादों को ‘आमचो बस्तर हॉट कियोस्क’ से मिली नई उड़ान

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर, 02 नवंबर 2025/ ​जगदलपुर के सिटी ग्राउंड में रविवार को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ रविवार को छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने किया। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री के हाथों राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ के तहत ‘आमचो बस्तर हॉट कियोस्क’ का उद्घाटन किया गया और साथ ही ‘बस्तर आर्ट (कला गुड़ी) कैटलॉग’ का विमोचन भी किया गया। ​यह ‘आमचो बस्तर हॉट कियोस्क’ एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य बस्तर जिले में दूरदराज के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को सीधे ग्राहकों तक पहुँचाना है। छत्तीसगढ़ और बस्तर जिले में पहली बार शुरू किए गए इस कियोस्क के माध्यम से समूह अब अपने बेहतरीन उत्पादों को विक्रय कर सकते हैं, जिससे उनकी बाजार तक पहुँच सुनिश्चित होगी।
​इस कियोस्क पर बेलमेटल, ढोकरा आर्ट, बांस शिल्प, काष्ट शिल्प, और मूर्ति कला जैसे अद्भुत हस्तशिल्प उत्पाद उपलब्ध हैं, जो बस्तर की समृद्ध कला को दर्शाते हैं। इसके अलावा, काजू, इमली उत्पाद, कोदो, कुटकी, महुआ, हल्दी, मिर्ची, धनिया, तीखुर, और बस्तर कॉफी जैसे स्थानीय उच्च गुणवत्ता वाले कृषि और वनोपज उत्पाद भी विक्रय के लिए रखे गए हैं।
​’आमचो बस्तर हॉट कियोस्क’ का मुख्य लक्ष्य समूहों की आय में वृद्धि करना और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। यह इकाई न केवल उत्पादों का प्रचार करेगी, बल्कि समूहों को ग्राहकों की ज़रूरतों और पसंद को सीधे समझने का अवसर भी प्रदान करेगी, जिससे वे अपने उत्पादों को बाज़ार की माँग के अनुसार तैयार कर सकें। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने इस पहल को बस्तर के स्थानीय लोगों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम निरूपित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष श्री बलदेव मंडावी, नगर निगम सभापति श्री खेमसिंह देवांगन, आयुक्त श्री डोमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पी, कलेक्टर श्री हरिस एस, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रतीक जैन सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण और जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Latest News

दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ बलात्कार मामले में दाखिल की चार्जशीट, कानूनी मुश्किलें बढ़ीं

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ दर्ज बलात्कार मामले में चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल कर...

More Articles Like This