Tuesday, April 29, 2025

फिट बस्तर हिट बस्तर के तहत पतंजलि योग समिति द्वारा विभिन्न समाजों और संगठनों के लोगों के लिए विशेष इंटीग्रेटेड योग प्रशिक्षण शिविरों का निःशुल्क आयोजन

Must Read

फिट बस्तर हिट बस्तर के तहत पतंजलि योग समिति नगर भर में विभिन्न समाजों और संगठनों के लोगों के लिए विशेष इंटीग्रेटेड योग प्रशिक्षण शिविरों का निःशुल्क आयोजन कर रही है।इस हेतु पतंजलि योग समिति के प्रदेश अध्यक्ष योगगुरु डॉ. मनोज पाणिग्रही द्वारा पूज्य सिंधु पंचायत के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी के नेतृत्व में समाज प्रमुखों से संपर्क कर नगर के प्रत्येक समाज में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सिंधु भवन में सुबह 06 बजे से 7.30 बजे 21 से 30 अप्रैल तक दस दिवसीय योगा शिविर जिसमें सिंधु समाज द्वारा योगा अभ्यास जिसके अन्तर्गत यौगिक उपचार के साथ साथ अनेक रोगों का उपचार जल नेती, अक्षिधोवन, कर्णपूरण, नस्य, मिट्टी चिकित्सा मिट्टी पट्टी, रोगानुसार खानपान और प्राकृतिक चिकित्सा के साथ साथ ऐक्यूप्रेशर चिकित्सा दी जा रही है जिसके अदभुत परिणाम देखने को मिल रहा है, समाज केरविन्द्र हेमनानी, कैलाश दण्डवानी, विजय बसंतवानी, विशाल दुल्हानि, संजय नथानी, राजा दुल्हानी, दुका लछवानी, सुनील दंडवानी, हरेश नागवानी सहित नये लोग प्रतिदिन इस निःशुल्क सेवा का लाभ लेने जुड़ रहें हैं।

पतंजलि समिति सभी समाजों में सिंधु समाज की तर्ज पर लगाएगी योग शिविर

भारतीय सिंधु महासभा व सिंधु पंचायत जगदलपुर के नेतृत्व में संचालित योग शिविर में शिविरार्थियों को सभी प्रकार के लाइफ स्टाइल रोगों बीपी, शुगर, पेट की बीमारी अनिद्रा तनाव जोड़ों के दर्द मोटापा थायरॉइड आदि में मिल रहा है जबरदस्त लाभ मिल रहा है, मोटापे के लिए योग शिविर में सभी सामाजिक सदस्य बड़ी संख्या में बच्चों सहित भाग ले रहें। प्रतिदिन इस निःशुल्क सेवा का लाभ लेने जुड़ रहें हैं। योग शिविर में योग के साथ साथ बीपी शुगर वजन की जाँच की जाती है और पौष्टिक अंकुरित आहार दिया जाता है।

Latest News

शासकीय भूमि का पट्टा निरस्त करने कलेक्टर से हुई शिकायत, पट्टाधारियों का नहीं है अता पता..

कोरबा :- राजस्व विभाग में एक से बढ़कर एक कारनामा होते रहते है वन भूमि पट्टा बांटने की बात...

More Articles Like This